आदित्यपुर, जुलाई 31 -- गम्हरिया, संवाददाता। पुरानी रंजिश के कारण आदिवासी नेता सुखराम टुडू पर जानलेवा हमला किया गया था। गम्हरिया पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें गम्हरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी सुजीत घोष और सामू हांसदा (19 वर्ष) शामिल हैं। सामू हांसदा पोटका थाना क्षेत्र के बासीला गांव का है। वह रामचंद्रपुर में किराए के मकान में रहता है। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की भुजाली भी बरामद की है। 28 की रात हुआ था हमला : घटना 28 जुलाई की रात को हुई थी। इस मामले में पत्नी बांगी टुडू ने पति सुखराम टुडू पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। छापेमारी में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुणाल कुमार के अलावा एसआई ललन रविदास...