आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बा के एक गेस्ट हाउस में पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक की आंख में सब्जी डाल दी और मोबाइल तोड़ दिया। विरोध करने पर मारा-पीटा। बम्हौर गांव निवासी गौरव प्रसाद यादव मुबारकपुर कस्बा में कोहिनपुर में एक गेस्ट हाउस में शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात गया था। आरोप है कि पुरानी रंजिश में गौरव के गांव के ही अशोक यादव से उसका विवाद हो गया। अशोक ने अपने मामा के बेटे के साथ मिलकर गौरव प्रसाद को मारा-पीटा, मोबाइल तोड़ने के बाद आंख में सब्जी डाल दी। घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...