चंदौली, जून 23 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुड़ा गांव में बीते शनिवार की दोपहर जमीन और पैसे के लेनदेन को लेकर चचेरे भाईयों में अवैध असलहे से जमकर फायरिंग हुई। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। दोनों चचेरे भाईयों पर शराब, गांजा तस्करी सहित दर्जनभर मुकदमें थाने में पहले से दर्ज है। वही शैलेंद्र सिंह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई चल रही है। घटना की जानकारी होते होते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। वही गांव के ही एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। क्षेत्र के फेसुड़ा गांव निवासी आशुतोष तथा शैलेंद्र आपस में चचेरे भाई है, शैलेंद्र सिंह के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा आशुतोष के खिलाफ भी थाने में शराब तस्करी सहित कई स...