बदायूं, अगस्त 11 -- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में अभी किसी पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर टप्पा मलसई में राजेश और रामवीर पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इसमें राजेश, अमरपाल, लोकेश, वीरा, राजनश्री और भूरी घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, स...