मधुबनी, अक्टूबर 11 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मनियरवा गांव एवं मंगती गांव में शुक्रवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की जीबछी देवी (60), इंद्रदेव यादव (72) एवं रामबाबू यादव शामिल हैं, वहीं दूसरे पक्ष से कल्पना देवी (35), सुरेंद्र यादव (30), शिवलोचन यादव (60) एवं धर्मेंद्र कुमार (18) घायल बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए खजौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकत्सिक डॉ. राजेश कुमार राम एवं शबनम सन्हिा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इनमें दोनों पक्षों से एक- एक गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्...