बस्ती, जुलाई 5 -- नगर बाजार। थानाक्षेत्र के सराय गांव में बृहस्पतिवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुए मारपीट के मामले में 14 नामजद आरोपियों में से पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। नगर बाजार पुलिस के अनुसार के सराय गांव निवासी विकास कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गुरूवार को हम अपने घर के पास स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सनोज, रमेश, उमेश, राहुल, मेनू, सोनू, करन, रामरूप, परवीन, उग्रह, आकाश, अजीत, लक्ष्मण व प्रेम ने मुझे अपशब्द कहते हुए मारने-पीटने लगे। हमारी आवाज सुनकर बीचबचाव करने आए हमारे पिता रामप्यारे, मां इसरावती, भाई तारा प्रसाद व परदेशी को भी सभी लोगों ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से टूट पड़े। जिससे मेरे पिता, माता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुल...