अमरोहा, नवम्बर 15 -- पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम हुई मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। झगड़े में पथराव व हवाई फायरिंग भी हुई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी महीपाल सिंह व नौबहार सिंह के बच्चों के बीच गुरुवार को विवाद हो गया था। इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखने लगे। शुक्रवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महीपाल सिंह ने बाहर से अपने परिचित बुलवा लिए व नौबहार सिंह के परिवार पर हमला बोल दिया। इस बीच जमकर लाठी-डंडे चले तथा पथराव हो गया। वहां अफरातफरी मच गई थी। बाहर से आए नकाबपोश एक युवक ने तमंचा निकाला व हवाई फायरिंग कर दी। मौके पर भगदड़ मच गई। मारपीट में एक तरफ से निहाल सिंह व उसकी पत्नी जयविंद्री, भाई इमरत सिंह व नौबहार क...