अमरोहा, नवम्बर 16 -- पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम हुई मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। झगड़े में पथराव के साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी महीपाल सिंह व नौबहार सिंह के बच्चों के बीच गुरुवार को विवाद हो गया था। इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखने लगे। शुक्रवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महीपाल सिंह ने बाहर से अपने परिचित बुलवा लिए व नौबहार सिंह के परिवार पर हमला बोल दिया। जमकर लाठी-डंडे चले व पथराव हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। आरोप है कि इसी दौरान बाहर से आए नकाबपोश एक युवक ने तमंचा निकालते हुए हवाई फायरिंग की त...