बरेली, नवम्बर 27 -- हाफिजगंज। रंजिश के चलते दबंगों ने एक महिला और उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे घायलों को अस्पताल भेज दिया। घटना की रिपोर्ट थाना हाफिजगंज में दर्ज कराई गई है। नवाबगंज के गांव वलीनगर निवासी चमन कुमारी पत्नी गुड्डू गंगवार अपने मायके थाना हाफिजगंज के गांव मुडिया भीकमपुर आई हुई थी। बुधवार की सुबह पड़ोसियों में किसी बात को लेकर लड़ाई चल रही थी। जिस पर वह बाहर आकर खड़ी हो गईं। आरोप है तभी बाबूराम, जयप्रकाश उर्फ मुन्ना, उपेन्द्र उर्फ गुड्डू और उनकी मां नन्ही देवी बेवजह उसे गालियां देने लगीं। जिसका उसने विरोध किया तो लाठी डंडो व ईंट-पत्थरों से मारने लगे। शोर मचाने पर उसकी बहन शिवानी, पिता मदन गोपाल और मां रूकुम देई बचाने आयी तो उन्हें भी पीटा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उपचार के लिए नवाबगं...