हापुड़, सितम्बर 15 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी युवक सू्फियान हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुरानी रंजिश को लेकर और दोस्त की बेईज्जती का बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त नितिन बाटा ने पुरानी रंजिश के चलते साथियों के साथ मिलकर बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के देवराला के जंगल में सूफियान की डंडों से वार कर हत्या की थी। उसके शव को ईख के खेत में फेंक कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया थाना कपूरपुर क्षेत्र के गा...