गोंडा, दिसम्बर 17 -- धानेपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर शिक्षक के साथ एक राय होकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत राजापुर गुलरिहा के रहने वाले शिक्षक श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए पूर्व योजना के अनुसार लाठी-डंडा, कुदाल-फावड़ा आदि से लैस होकर हमला कर घायल कर दिया। इससे उन्हें चोटें आई हैं। शोरगुल मचाने पर विपक्षियों ने ऐलानिया धमकी दी और कहा कि गांव छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हवलदार सिंह,बेटे विकास सिंह व विवेक सिंह, पत्नी सुमन सिंह, गांव के सगे भाई संतोष सिंह व राकेश सिंह के खिलाफ बल्बा सहि...