मेरठ, जनवरी 24 -- रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव को आई महिला भी घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रोहटा थाने में दी तहरीर में पूठखास निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र कपिल देव शर्मा ने बताया कि पड़ोसी उससे रंजिश रखते हैं। गुरुवार को उसका भाई सुनील उर्फ मोनी घर पर बैठा था। आरोप है कि बंटी, राहुल, आकाश पुत्र स्व. मुकेश ने राधा पत्नी नीरज ने आकर गाली गलौज कर दी। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। बीच बचाव आई गीता पत्नी देवेन्द्र घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की...