मुंगेर, जुलाई 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पुरानी चौक स्थित शिशु मंदिर गली में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के विषहरी स्थान निवासी राजेश मंडल बाजार से सब्जी लेकर अपने घर की ओर लौट रहा था तभी पुरानी चौक के समीप फिल्म पंद्रह से बीस लोगों ने उसे खींचकर गली के अंदर ले जाकर जमकर पिटाई की। जिसमें राजेश कुमार जख्मी हो गया। आनन फानन में जख्मी राजेश मंडल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया। इधर पीड़ित की ओर से हवेली खड़गपुर थाना को मौखिक सूचना दी गई। जिसके बाद हवेली खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर मारपीट मामले की जानकारी ली।

हि...