मिर्जापुर, जनवरी 31 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंकीनगंज मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायल का मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया। कटरा कोतवाली के अनगढ़ मोहल्ला निवासी विवेकानंद तिवारी ने बताया कि वह अपने साथी श्रीप्रकाश मिश्रा व कमलेश सोनी के साथ डंकीनगंज चाय पीने गए थे। उसी दौरान विपक्षियों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में श्रीप्रकाश मिश्रा व विवेकानंद जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...