मिर्जापुर, मई 30 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव आई बारात में बारातियों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक बाराती जख्मी हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मध्य प्रदेश के सीधी के इमिलिया के बघोर (छगनहवा) निवासी मिश्रीलाल कोल का आरोप हैकि हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव निवासी काशी कोल के यहां बारात में शामिल होने आए थे। गांव निवासी दो व्यक्ति पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...