गोपालगंज, अप्रैल 22 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के गिरधर परसा गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान गांव के ही राजेश पांडेय के रूप में हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में उसका इलाज चल रहा है। राजेश पांडेय के बयान पर पुलिस ने सोमवार की शाम गांव के ही अजय कुमार पांडेय, मिंटू पांडेय, सोनू पांडेय व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...