मिर्जापुर, जून 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता । शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैश नगर रामबाग मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुरैश नगर रामबाग मोहल्ला निवासी आदिल कुरैशी का आरोप हैकि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी गाली गलौज की। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। धारदार हथियार से हमला कर पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को जख्मी कर दिए। पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोहल्ला निवासी मुख्तार, रियाज, मुन्ना, एजाज व राज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि कुरैश नगर रामबाग मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष की तहरीर पर चार लोगों क...