गोंडा, सितम्बर 27 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता । थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर मौजा अंतर्गत अर्जुन वैश्व पुरवा गांव में शुक्रवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता सीमा सिंह पत्नी बबलू सिंह निवासी अर्जुन वैश्व पुरवा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विपक्षीगण घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्हें व उनके पुत्र शिवा सिंह को लाठी, मुक्का व थप्पड़ से पीटा । इतना ही नहीं, घर में रखी अलमारी को तोड़कर नुकसान पहुँचाया गया तथा जान से मार डालने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने इस प्रकरण में ढोडई सिंह, झिनकू सिंह तथा शिवपाल सिंह पुत्रगण शिवपाल सिंह, निवासी अर्जुन वैश्व पुरवा, सोनौली मोहम्मदपुर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई ...