बाराबंकी, फरवरी 24 -- बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम खंदौली मजरे पारा खंदौली में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसके परिजनों पर विपक्षी ने हमला कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पारा खंदौली गांव की पीड़िता गीता देवी पत्नी रामफेर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव के ही रामप्यारी, रामदास, अंजली और मीना ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों, लाठी-डंडों और हंसिया से उन पर हमला कर दिया। जब उनकी देवरानी रीता और पुत्र गोविंद बचाने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी गाली देते हुए मारपीट की और गला दबाने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले में गीता देवी समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने थाना जहा...