संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम रेवटा में शुक्रवार को शाम करीब साढ़े छह बजे मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इस दौरान बचाव करने पहुंचे तीन बेटों की भी पिटाई कर दी गई। रविवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटा समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम रेवटा निवासी कैलाश प्रसाद पुत्र स्व. राम हित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही चंदन आदि से पुरानी रंजिश चल रही है। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े छह बजे चंदन और धर्मेन्द्र पहुंचे और गाली देने लगे। एतराज करने पर एकजुट होकर उसकी लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। उनका कहना है कि बचाव करने पहुंचे उनके बेटे क्रमशः विजय, विनय और अक्षय के ऊपर भी हमलावर टूट पड़े तथ...