महाराजगंज, अगस्त 12 -- निचलौल। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा गुलरभार में पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने पति-पत्नी की पिटाई कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम चंदा गुलरभार निवासिनी सुरसती ने बताया है कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके पट्टीदारों ने उसके पति को गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा। इससे उसका पति अचेत हो गया। वह बीच बचाव करने गई तो पट्टीदारों ने उसे भी मारा पीटा। उसके पति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर राधेश्याम, दुर्गेश और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...