रामनगर, अगस्त 28 -- रामनगर। बेड़ाझाल में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार गुरुवार बेड़ाझाल निवासी जीत पाल सिंह अपने खेत से काम कर लौट आ रहे था। तभी दूसरे पक्ष के कई लोगों ने उन्हें घेरकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ तलवार से हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें रामनगर सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के विक्रम का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसे भी आरोपियों ने पीटा है। ढेला पुलिस चौकी प्रभारी जोगा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...