गोरखपुर, दिसम्बर 2 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीटीरावत टोला भरपूरवा निवासी बोधन चौहान के माता व बहू की पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार शाम को विपक्षी लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अजय, विजय, निशा के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष बदरी ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी रास्ते में घेर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मार-पीटकर घायल कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आकाश राजभर और अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...