हाथरस, जून 4 -- फोटो,4, सासनी के सीएचसी पर घायलों का इलाज होता हुआ पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव रघनियां में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंक है । जिससे एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजन घायलों को कोतवाली ले आए, पुलिस ने घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। एक पक्ष के घायलों के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पृथ्वी सिंह एवं हिम्मत सिंह के परिवार में पुरानी रंजिश चल रही थी, इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, मारपीट ने इतना बड़ा विकराल रूप धारण कर लिया कि एक पक्ष के परि...