मैनपुरी, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोगों के सिर फट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने माहौल संभाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, जानलेवा हमला और बलवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी नवीन मिश्रा पुत्र रामेश्वरदयाल मिश्रा ने शिकायत की कि उसके पड़ोसी अतुल पुत्र जवाहरलाल उसके घर में ताकझांक करता है। पांच अक्तूबर को इस संबंध में अतुल से ताकझांक न करने के लिए कहा गया, इसी बात को लेकर वह नागेश मिश्रा पुत्र मिजाजीलाल, गौरव, सौरभ, पवन पुत्रगण नागेश मिश्रा, संजीव मिश्रा, राजे...