महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ऊंटी खास में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडा लेकर एक घर के सामने हंगामा करते नजर आ रहे हैं। मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोटें आईं है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। ऊटी निवासी अभिमन्यु निषाद ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोग मिलकर लाठी डंडा लेकर उसके घर में घुस आए। बुरी तरह से मारे पीटे। उनके द्वारा चाकू से हमला करने का भी प्रयास किया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज ...