पीलीभीत, अगस्त 11 -- थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी सियाराम ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 8 अगस्त को शाम सात बजे गांव के ही अनिल, विकास, महेंद्र पुत्रगण भगवानदास ने पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अनिल, विकास और महेंद्र के अलावा भगवान दास की पत्नी राजकुमारी ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जब उसके पुत्र राजाराम और पत्नी पार्वती देवी ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ में मारपीट की। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल कराया है। इधर दूसरे पक्ष के विकास कुमार पुत्र भगवान दास ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 8 अगस्त को रात नौ बजे उसकी बाइक दरवाजे ...