बिजनौर, जुलाई 18 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव जमालद्दीनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। क्षेत्र के गांव जमालद्दीनपुर निवासी सतीश कुमार शर्मा पुत्र जयप्रकाश सिंह उनके भतीजा मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र कुमार में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की रात्रि में आपस में गाली-गलौज के साथ जमकर लाठी डंडे व मारपीट हुई। बताया जा रहा की दोनों पक्षों में भी पथराव भी हुआ है। संघर्ष में सतीश कुमार शर्मा उनकी पुत्री दामनी व दूसरा पक्ष में मुकेश कुमार, सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों का सीएचसी स्याऊ में उपचार कराया। दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने पुरानी रंजिश को लेकर मारप...