बलरामपुर, मई 4 -- ललिया, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के धनहवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठियां चली, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि ललिया थाना क्षेत्र के धनहवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर धनघटा के मजरे मूर्तिहवा गांव निवासी राम उग्गर सोनकर, बाबू राम, अशर्फी व फिरोज ने दूसरे पक्ष के दद्दन उर्फ ज्ञान प्रकाश सोनकर, मीना, छैलू, अनीता व हजारी लाल को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया। ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि घायलों को सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया है। वहीं छैलू की हालत गंभीर होने पर उनको जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। धनहवा निवासी दद्दन उर्फ ज्ञान प्रकाश सोनकर के तहरीर पर उग्गर, बाबू, अशर्फी, फिर...