बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- पहासू। पहासू क्षेत्र के गांव कुमरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। लाठी-डंडों तथा फावड़े के वार से दोनों पक्षों की महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की सात महिलाओं सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुरेंद्र अपने खेत से गांव में घर की ओर जा रहा था,रास्ते मे अपने घर के सामने घात लगाए त्रिभुवन उसके बेटो तथा कई महिलाओं ने उसे घर मे घसीट लिया तथा लाठी डंडों से तथा फावड़े से चोट मारकर घायल कर दिया सूचना पाकर पहुंचे उसके भाई वीरेंद्र के साथ भी जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। उधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि वीरेंद्र,सुरेंद्र, कपिल,विशाल,विवेक तथा महिलाओं ने घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर महिलाओं के साथ अभद्रता की। झगड़े में द...