बदायूं, फरवरी 28 -- पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली इलाके के गांव मानकपुर निवासी आकाश बाबू पुत्र रतन लाल का आरोप है कि जब वह उझानी से गांव वापस आ रहे थे, तभी प्रधान सहित पांच लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। दूसरे पक्ष की ओर से प्रधान राजेंद्र ने गांव के पूर्व प्रधान सहित सात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रधान का कहना है कि आरोपी आए दिन एकजुट होकर गांव में होने वाले विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...