बरेली, फरवरी 16 -- जयनगर गांव की किशवरी पत्नी बाबू शाह का आरोप है कि गुरुवार को उनके उनके पति की उनके जेठ बातून शाह से बेटी की शादी में तीन साल पूर्व दिए गए न्योते को लेकर नोकझोंक हो गई थी। मोहल्ले के लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। आरोप है कि कुछ देर बाद जेठ बातून शाह, उसका बेटा मुन्ना, पत्नी शमशादी व इशरत अली लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और उसको व उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट किश्वरी की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...