बरेली, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर उससे मारपीट की और घर में रखा धार्मिक ग्रंथ जला दिया। घटना की रिपोर्ट महिला की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। कस्बे के जामा मस्जिद बगिया मोहल्ला निवासी इम्तियाज की पड़ोस के ही कजूब से पुरानी रंजिश चल रही है। उसकी पत्नी नईमा का आरोप है कि मंगलवार शाम कजूब, उसका बेटा अजूब और उसकी पत्नी मुंबशरा उनके घर में घुस आए और बांके से उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने उनकी बेटी महसर जहां व गुलबशा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि उन्होंने घर में रखे धार्मिक ग्रंथ को भी जला दिया। घटना की रिपोर्ट नईमा की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी थाना नवाबगंज में तहरीर दी गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...