बाराबंकी, जुलाई 9 -- टिकैतनगर। थाना टिकैतनगर अंतर्गत एक गांव में पुरानी रंजिश में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को लाठी डंडों से बुरी तरह पीट दिया। जिससे छोटा भाई बुरी तरह चोटिल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम कोठरी गौरिया निवासी ननकऊ पुत्र राम अधीन निषाद ने पुलिस को बताया कि 6 जुलाई को शाम करीब 8 बजे वह साइकिल से अपने खेत से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बड़े भाई लल्ला के घर के पास पहुंचते ही बड़े भाई लल्ला ने रोककर नाली की पुरानी रंजिश को लेकर गाली देने लगे। इसके बाद भतीजे पुत्रगण राजबक्स, हरिबख्श, व छोटू पुत्र लल्ला हमको भद्दी भद्दी गालिया देते हुए लातघुसो के साथ साथ लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने लगे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर उपरोक्...