पीलीभीत, सितम्बर 2 -- घर से बाहर सामान लेने जा रहे छोटे भाई को पुरानी रंजिश को लेकर तीन दबंगों ने लाठी डंडों और ईट पत्थरों से मारपीट कर घायल कर दिया है तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। दियोरिया कला निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई प्रियांशु गुप्ता शाम को अपने घर से राशन का सामान लेने जा रहा था तभी गोविंद गुप्ता, गौतम गुप्ता, विवेक उर्फ आदर्श गुप्ता पुत्र गोविंद गुप्ता ने प्रियांशु गुप्ता को घेर लिया और जान से मारने की नियत से लाठी डंडों और ईट पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। हिमांशु गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने गोविंद गुप्ता, गौतम गु...