गोंडा, जून 15 -- रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया थानाक्षेत्र के सेहरिया कला में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात गांव के ही कुछ लोगों ने एक व्यक्ति ने घर में घुसकर मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही घायलों को मेडिकल के लिए पीएचसी भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहरिया कला के निवासी गुल्ले खां की पत्नी नगीना ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है। आरोप है कि शनिवार रात गांव के ही शहजाद, मोहम्मद, इलियास, जैद, कैफ, ताहिर पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कह रहे थे। उसके जेठ ने विरोध किया उन्हें लाठी डंडा व धारदार हथियार से मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी। चीख-पुकार पर अन्य लोगों को आता देखकर आरोपी भाग निकले। प...