अमरोहा, मार्च 5 -- हसनपुर। पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासी तीन युवकों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी ग्राम प्रधान रुपकिशोर सिंह के घर पर चढ़ाई कर दी। विरोध करने पर प्रधान पुत्र सनी व उसके रिश्तेदार शिवओम पर हमला बोलकर घायल कर दिया। आरोप है कि सनी के सिर पर हमलावरों ने किसी धारदार चीज से हमला किया। मौके पर चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल कोतवाली पहुंचे व पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा। बताया जा रहा है कि हमलावर ग्राम प्रधान से पुरानी रंजिश रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। उधर, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। घायलों का मेडिकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...