रामपुर, जनवरी 22 -- थाना क्षेत्र के भूतपुरा उर्फ मोहम्मद नगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें महिलाओं समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, चार दिन पूर्व गांव में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों, फावड़े से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शाहबाद सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों की हालत गंभीर देख ...