रुद्रपुर, सितम्बर 4 -- किच्छा। पुरानी रंजिश के चलते ग्राम शंकर फार्म के कट पर पांच लोगों ने एक मेडीकल होलसेल पर काम करने वाले युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों पर एक लाख रुपये की लूट का आरोप लगाया है। पुलभट्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम भंगा निवासी दुष्यंत गंगवार पुत्र भोला नाथ गंगवार किच्छा में एक मेडीकल की होलसेल की दुकान पर काम करता है। वह बाजार से नियमित दवाईयों के बिलों का कलेक्शन करता है। दुष्यंत ने आरोप लगाया कि ग्राम शंकर फार्म के कुछ युवकों से उसका किसी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि बीते बुधवार सांय वह दवाईयों का एक लाख रुपये का कलेक्शन बैग में रखकर किच्छा से वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान शंकर फार्म कट के पास पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया और उसक...