शामली, जनवरी 16 -- कस्बे में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक पर क्रूर हमला किया गया। हमलावरों ने गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों और मारपीट से युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी जाबिर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह घर का सामान लेने के लिए दूध की डेरी पर जा रहा था। इसी दौरान जन्नत कॉलोनी निवासी अनस और दानिश ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जमकर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। जाबिर के अनुसार, यह हमला 12 जनवरी को जन्नत कॉलोनी में हुई एक पुरानी मारपीट का बदला लेने के लिए किया गया था। उस घटना में भी अनस और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी रंजिश...