फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- पलवल, संवाददाता। मुंडकटी थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर हथौड़ा, लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, सेवली गांव निवासी रोहित ने शिकायत में बताया कि गांव के ही योगेश और नवीन ने होली पर्व के दौरान उसके साथ मारपीट की थी। उस समय उसने पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन बाद में पंच-पंचायत के हस्तक्षेप से समझौता करा दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी उससे रंजिश रखते थे।बीती शाम को वह करीब साढ़े आठ बजे सेवली-बंचारी मार्ग पर टहल रहा था, तभी एक यूपी नंबर की कार उसके पास आकर रुकी। कार से योगेश, नवीन और तीन अन्य युवक उतरे, जिनके हाथ...