मेरठ, जून 24 -- सरधना। सोमवार दोपहर मोहल्ला कमरानवाबान में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को घेरकर उस पर हमला कर दिया। उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। बीच बचाव में युवका का पिता आया तो आरोपियों ने उन पर भी डंडे बरसा दिए। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया और जांच में जुट गई। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शौकत पुत्र कासिम ने बताया कि उसका पुत्र जुबैर दोपहर में मोहल्ला बेलदारान स्थित एक दुकान पर बैठा था। इसी बीच कई युवक वहां आए जो उससे रंजिश रखते हैं। उन्होंने जुबैर पर डंडे से हमला कर दिया। वो जान बचाकर भागा तो आरोपी डंडा लेकर पीछे दौड़ पड़े। उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। चीख पुकार शौकत उसे बचाने के ...