फरीदाबाद, अगस्त 4 -- बल्लभगढ़। एक गांव में कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते 20 साल के युवक पर कुल्हाड़ी से वारकर बुरी तरह घायल कर दिया। थाना छांयसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 31 जुलाई की है। मंजू ने बताया कि उनका 20 साल का बेटा मनीष सामान लेने के लिए बाजार गया था। जब वह वापस आ रहा था तब पावर हाऊस के पास गांव के रहने वाले अनुज, शंकर व अन्य दो साथियों ने उनके बेटे का रास्ता रोक कर उसके ऊपर कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे सागर ने दिसंबर के महीने में आरोपियों की बहन के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से उनका बड़ा बेटा व बहू कहीं बाहर रह रहे हैं। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उनके छोटे बेटे के ऊपर हमला किया। उन्होंने बताया कि जन...