बिजनौर, मार्च 4 -- चांदपुर में पुरानी रंजिश को लेकर घर पर आकर की लाठी डंडे से मारपीट पीड़ित ने थाने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। नगर के मोहल्ला सराय रफी निकट स्कूल के पास निवासी राजीव कुमार पुत्र रामकुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की अपनी दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था। रास्ते में मोहल्ले के ही रहने वाले धर्मेंद्र महीपाल सहित महिलाओं के साथ घर पर आकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी है, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास को लोगों ने मुझे इन लोगों से छुड़ाया। बताया की कुछ पुरानी रंजिश के चले मुझसे रंजिश रखते हैं। इन लोगों की करतूत मोहल्ले मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित राजीव ने थाने में तहरीर देकर कर कार्यवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल राजीव को मेडिकल के लिए सीएचसी स्याऊ भेजा। ...