हरिद्वार, मई 1 -- जगजीतपुर के गजमुक्तेश्वर धाम के सामने एक चाय की दुकान में कुछ युवकों ने आग लगा दी। दिव्यांग महिला की शिकायत पर कनखल पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गजमुक्तेश्वर धाम के सामने जगजीतपुर निवासी प्रभा देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि विनोद जैन, अशोक चौहान, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने 8 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे उनकी दुकान में आग लगा दी। आग की इस घटना में दुकान का करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...