रुडकी, फरवरी 17 -- महमूदपुर में चुनाव की जीत हार के बाद पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को एक बार फिर से दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे सभासद समेत आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया। पिरान थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कलियर दरगाह क्षेत्र एक खानकाह के पास कुछ लोग चुनाव में हार जीत के चलते आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभासद दानिश सिद्दीकी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने सभासद दानिश, शराफत, उल्फत हुसैन, रज्जाक मुन्ना उर्फ मेहताब, तनवीर, आशू, सलीम, निवासी महमूदपुर का शांतिभंग में चालान किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ गुंड एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...