बिजनौर, जनवरी 30 -- शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के एक गुट ने पुरानी रंजिश के चलते एक छात्र को जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल छात्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन छात्र की हालत गंभीर बता रहे हैं। दिलशाद पुत्र ईद अली निवासी मोहल्ला नई सराय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र आमान (16) शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11 डी का छात्र है। वह गुरुवार को रोजाना की तरह स्कूल से घर आ रहा था। आरोप है कि रास्ते में उसी के क्लास के 11 ए के तीन छात्रों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने छात्र को अकेला पाकर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी छात्र को जान से मारने की धमकी देकर फरार ह...