रुडकी, अप्रैल 29 -- पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए तीन आरोपियों द्वारा उसके बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर प्रतिबंधित पशु का मांस रखा गया था। इसके बाद आरोपियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने साजिश से पर्दा उठाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शांति कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक राम बहादुर, राकेश डिमरी, नीरज रावत, कांस्टेबल मजीद, रविंद्र, अंकित, केडी राणा और तेजपाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...