आरा, मई 18 -- -आरा नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ की आंबेडकर कॉलोनी में रविवार सुबह की वारदात -बाइक सवार तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने युवक को मार दी ताबड़तोड़ पांच गोलियां आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित आंबेडकर कॉलोनी में रविवार की सुबह एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक को काफी करीब से ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दी गईं। मृत युवक शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा राम का 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार था। उसका बड़ा भाई वीरा राम मोती टोला के एक युवक की हत्या में आरोपित रहा है। उसके प्रतिशोध और पुरानी रंजिश में हत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में भी यही बात सामने आयी है। मोती टोला निवासी सुधीर यादव और उसके रिश्ते ...