बदायूं, जनवरी 14 -- दहगवां। गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर उस पर चाकूओं से हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को दहगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत दहगवां के वार्ड नंबर छह का है। यहां के रहने वाले हंसनैन (18) वर्ष पुत्र पप्पू कुरैशी पर गांव के ही कुछ युवकों ने घेरकर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को लात-घूंसों से भी पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के चाचा मोहम्मद रफीक ने आरोप लगाया है कि दहगवां के रहने वाले एक युवक ने अपने तीन साथियों के ...